दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 7 AM: मेघालय: तुरा के पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 - सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

Top Ten News 7 AM
Top Ten News 7 AM

By

Published : Nov 24, 2022, 7:47 AM IST

  • मेघालय: तुरा के पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 रही. वहीं, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.

  • गोवा में रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

गोवा के सीएम सावंत ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

  • वेव ग्रुप के फाइनेंस डायरेक्टर पर ईडी ने दर्ज करवाई एफआईआर

ईडी की टीम ने सेक्टर-44 के एक घर में छापा मारा था. इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने ईडी विभाग के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी. इस मामले को लेकर ईडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. यह पूरा मामला थाना-39 का है.

  • AIIMS का सर्वर पिछले 11 घंटे से डाउन होने से मरीज परेशान; हैकिंग की आशंका

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) का सर्वर पिछले करीब 11 घंटे से डाउन (AIIMS server down since 11 hours) है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सर्वर डाउन होने के कारण ओपीडी और नमूना संग्रह सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. फिलहाल में अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं.

  • बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) को जेल में भोजन कम देने का मामला कोर्ट पहुंच गया है. बुधवार को जेल में उपयुक्त भोजन न देने के संबंध में कोर्ट ने तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए गुरुवार दो बजे तक का समय दिया गया है.

  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले, सबकी नजरें रोनाल्डो पर

पुर्तगाल कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज अपने अभियान की शुरुआत घाना के खिलाफ करेगी.

  • फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के 6 सबसे बड़े उलटफेर, देखें तस्वीरें

सऊदी अरब ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक को अंजाम दिया. सऊदी अरब ने लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. आज हम आपको बता रहे हैं टूर्नामेंट के इतिहास के छह सबसे बड़े उलटफेर के बारे में, जो आज भी याद किए जाते हैं.

  • इसरो के 'आरएच200' रॉकेट का लगातार 200वां और अग्नि-3 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

इसरो के एक बयान में कहा गया है, वैज्ञानिक समुदाय भारतीय साउंडिंग रॉकेटों का इस्तेमाल मौसम विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष भौतिकी पर प्रयोग करने के लिए कर रहा है.

CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही थी. जांच एजेंसी ने अब यह कहते हुए जांच समाप्त कर दी है कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी.

  • गुजरात विधानसभा चुनाव: पंजाब के सीएम भगवंत मान के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

गुजरात विधानसभा चुनाव के कुछ दिन बाकी है और इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी के चलते पंजाब के सीएम भगवंत मान एक रोड शो के लिए गुजरात के तापी गए, जहां रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details