दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

TOP TEN News 7 AM: मनी लॉन्ड्रिंग केस : सत्येंद्र जैन की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट - आज सुबह की खबर

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

TOP TEN News 7 AM
TOP TEN News 7 AM

By

Published : Nov 17, 2022, 7:06 AM IST

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस : सत्येंद्र जैन की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

दिल्ली सरकार में मंत्री (Minister in Delhi Government) सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला अब गुरुवार को आएगा. सत्येंद्र जैन 6 महीने बाद भी जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं ये इसी फैसले से तय होना है. सत्येन्द्र जैन के वकील एन हरिहरन अपना पक्ष रख चुके हैं. ये फैसला बुधवार को ही आना था लेकिन अंकुश जैन और वैभव जैन की जमानत याचिका पर फैसला तैयार नहीं होने के कारण अब तीनों याचिकाओं पर फैसला गुरुवार को आएगा.

  • Shraddha Walker Murder Case: साकेत कोर्ट ने दी आरोपी के नार्को टेस्ट की इजाजत, मेडिकल टेस्ट के लिए एम्स लेकर पहुंची पुलिस

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए साकेत कोर्ट ने आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे (Saket court allows narco test of accused) दी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया था.

  • दिल्ली ट्रेड फेयर में सीएम योगी ने यूपी दिवस का किया शुभारंभ, विभिन्न स्टॉलों का लिया जायजा

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath reached Delhi Trade Fair) शिरकत की और प्रदेश के राज्य मंत्री राकेश सचान के साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण व नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल का जायजा लिया.

  • गुजरात चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापी में 19 नवंबर को करेंगे रोड शो

गुजरात विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) के लिए जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अपना पूरा जोर लगा रहा है, तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीछे कैसे रह सकती है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो करेंगे.

  • MCD Election: AAP ने विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए, विभिन्न वार्डों में करेंगे पदयात्रा

आम आदमी पार्टी की दिल्ली ईकाई ने एमसीडी चुनावों को लेकर आज विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि यह ऑब्जर्वर सभी वार्डों में पदयात्रा, डोर-टू-डोर संपर्क और जन संवाद सुनिश्चित करेंगे. केंद्रीय ऑब्जर्वर प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग करेंगे और केंद्रीय कार्यालय को इसकी रिपोर्ट देंगे.

  • MCD Election: पार्टी सिंबल चोरी कर नामांकन करने के आरोप में BJP ने अपने दो नेताओं को किया निष्कासित

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर चांदनी चौक से क्षेत्रीय नेता हरिओम गुप्ता और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सुरेखा गुप्ता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. हरिओम गुप्ता पर पार्टी सिंबल चुराकर चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 से नामांकन दाखिल करने का आरोप है.

  • करगिल के द्रास में भीषण आग लगने से ऐतिहासिक जामा मस्जिद जलकर खाक

करगिल के द्रास में भीषण आग लगने की घटना में ऐतिहासिक जामा मस्जिद पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

  • US House of Representatives में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत का अनुमान, बढ़ सकती हैं बाइडेन की मुश्किलें

एनबीसी न्यूज ने बुधवार को एक रिपोर्ट में अनुमानों में बताया कि मध्यावधि के बाद डेमोक्रेट्स पार्टी ने सीनेट में अपना बहुमत बरकरार रख सकती है. लेकिन प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) में बहुत ही कम अंतर से रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान है.

  • G-20 Meet : चीनी राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के बीच तीखी बहस, देखें वीडियो

जी-20 की बैठक इंडोनेशिया के बाली में चल रही है. इस बीच एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम आपस में 'बहस' करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

  • AAP उम्मीदवार ने ही 'खोल दी पोल', कहा- किडनैपिंग नहीं हुई, गुटबाजी थी

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला (kanchan jariwala) ने अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के तमाम नेताओं के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें उनके अपहरण करने के आरोप लगाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details