- फ्लाइट की सीट पर लिखा मिला बम होने का मेसेज, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने आनन-फानन में फ्लाइट को एयरपोर्ट के एक कोने में लैंड कराया और पड़ताल की. इसके बाद पता चला कि बम की खबर झूठी थी.
- गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल
गाजियाबाद में महिला की घर में संदिग्ध हालत में मृत पाए जाने का मामला (Womans dead body found in suspicious condition) सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.
- दिल्ली में कड़ाके के ठंड की शुरूआत, अलाव जलाकर बैठने को मजबूर हुए लोग
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई (onset of severe cold in delhi) है जिसके चलते लोग अलाव जलाकर ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका असर, बच्चों कि पढ़ाई से लेकर लोगों के काम पर पड़ रहा है.
- रिजिजू बोले, न्यायपालिका को नियंत्रण में नहीं ले रही सरकार, जज देश के प्रति प्रतिबद्ध हों
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान का पालन करने के बारे में कोई दो तरीके नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार न्यायपालिका को कमजोर नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है, जब देश चलाने की बात आती है तो संविधान को एक 'पवित्र पुस्तक' माना जाता है. मंत्री ने कहा कि न्यायाधीशों को देश के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए न कि कार्यपालिका के प्रति.
- अजय सिंह को दोबारा स्पाइसजेट का निदेशक बनाने पर लगी मुहर
स्पाइसजेट के शेयरधारकों ने सोमवार को नो-फ्रिल्स एयरलाइन के निदेशक के रूप में अजय सिंह की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी. वार्षिक आम बैठक में, शेयरधारकों ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए लेखापरीक्षित वित्तीय विवरणों को अपनाने के लिए भी अपनी मंजूरी दे दी.
- Salman Khan B'day: सलमान के बर्थडे में 'पठान' ने बांधा समा, 'भाईजान' को गले लगाकर दी बधाई