- श्रद्धा हत्याकांड: सीबीआई की सीएफएसएल टीम लेगी आफताब का वॉयस सैंपल
सीबीआई की सीएफएसएल टीम आफताब के आवाज का नमूना लेगी. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
- महिला सिपाही पर तानी पिस्टल, फिर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि एक युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंकने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वहीं, जब महिला सिपाही ने इसका विरोध किया, तो उसके ऊपर पिस्टल तान दी.
- दिल्ली में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक लुढ़का तापमान
दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर (temperature dropped in delhi) हैं. वहीं धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
- राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच पिता राजीव गांधी सहित इनको दी श्रद्धांजलि
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीरभूमि पहुंचकर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. वह वीरभूमि में एक टी-शर्ट और पैंट में देखे गए. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल विहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी.
- गुजरात की जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा असर: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव पर गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत का असर होगा.
- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 200 से भी कम , संक्रमित होने की दर एक फीसदी से भी कम