दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 11 AM: 'हवाईअड्डों पर भीड़' पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे उच्च स्तरीय बैठक - युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News 11 AM
Top Ten News 11 AM

By

Published : Dec 15, 2022, 11:09 AM IST

  • 'हवाईअड्डों पर भीड़' पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बुधवार को पोस्ट किया कि @DelhiAirport पर भीड़भाड़ और प्रतीक्षा समय को रोकने के लिए, आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप चौकियों, प्रवेश द्वारों पर सवार होने और यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए कम से कम प्रतीक्षा समय हुआ है.

  • शीतकालीन सत्र 2022: सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा विवाद पर चर्चा के लिए दिया स्थगन प्रस्ताव

संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां कार्य दिवस है. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

  • नोएडा में चार साल की बच्ची के साथ रेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल

नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया. पीड़िता के घर वाले ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की सूचना थाना फेस 2 को दी थी. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.

  • दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

दिल्ली के सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three arrested for killing youth in Sarai Rohilla) है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने मामूली से विवाद में व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

  • कोविड से लंबे समय तक ग्रसित लोगों को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानें क्या बोले AIIMS के पूर्व विशेषज्ञ

कोविड की चपेट और गंभीर रहे मरीजों में अब Brain stroke , फेफड़ों की समस्या के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी का कहना है कि कोरोना के बाद ऐसे लोगों की समस्या को सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए.

  • भूमि कानून विकास में बाधक थे: मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 40 से 45 फीसदी मुकदमे जमीन के रिकॉर्ड को लेकर हैं. हमने भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया है. एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यहां के लोग शांति से रह सकते हैं.

  • भारतीय वायुसेना आज से पूर्वोत्तर में दो दिवसीय अभ्यास करेगी

भारतीय वायुसेना के सुखोई 30एमकेआई और राफेल जेट समेत अग्रिम पंक्ति के विमान इसमें शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में वायुसेना के सभी अग्रिम अड्डे और कुछ एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स (एएलजी) को भी अभ्यास में शामिल किया जाना है.

  • दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' से इंदौर में मचा बवाल, भड़की आग, फूंके गए पुतले

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग बिकिनी पहने पर बवाल मच गया है. मध्य प्रदेश में फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है.

  • पहला टेस्ट दूसरा दिन : टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार, पुछल्ले बल्लेबाज आगे बढ़ा रहे पारी

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया है. सुबह के सत्र में दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे अय्यर शतक बनाने के पहले आउट हो गए. अब निचले क्रम के बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

  • गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए तीन लोग, मौत

गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक के पास तीन लोगों के शव मिलने की घटना सामने आई (three people died after being hit by train) है. जानकारी के अनुसार ये लोग वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details