नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में मोबाइल लूट और स्नैचिंग की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर मुठभेड़ में चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखे, 1 मोटरसाइकिल स्पलैंडर बिना नम्बर प्लेट, 1 ऑटो रिक्शा बिना नम्बर प्लेट, 1 अवैध चाकू व 7 मोबाइल फोन बरामद किया है.
- दिल्ली में छात्र की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
दिल्ली में लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने नाबालिग लड़कों ने एक छात्र को चाक़ू से मार कर हत्या कर दी. इस मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सख्त है कि कैसे लड़के छात्र को चाक़ू मारकर भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.
- सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऑपरेशन लोटस के तहत खरीदे जा रहे MLAs
तेलंगाना में विधायक की खरीद फरोख्त में पकड़े गए दलाल की एक ऑडियो क्लिप का हवाला देकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप (Manish Sisodia made serious allegations) लगाए हैं.
- तेलंगाना में पांचवा दिन: कांग्रेस ने तेलंगाना के गोलापल्ली से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज तेलंगाना में पांचवां दिन है. पदयात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी.
- प्रधानमंत्री आज वडोदरा में विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे
वडोदरा में लेप्रोसी ग्राउंड के आयोजन स्थल पर मोदी व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में टाटा एंड संस के प्रमुख रतन टाटा के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.