दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

TOP Ten News 11 AM : छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 10:58 AM IST

  • छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) की नहाए खाए के साथ शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इसके ठीक दो दिन पहले से यमुना में दूषित पानी को लेकर दिल्ली सरकार और विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता आमने-सामने (Politics dominates Chhath Ghat) हैं. दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. सभी प्रमुख दलों के नेताओं की नजर छठ घाटों पर है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी आए दिन छठ घाटों का दौरा कर रहे हैं. सत्ता पक्ष इन घाटों को बेहतर बनाने को लेकर काम करने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्ष इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

  • एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया. अदालत के आदेश के अनुसार शुक्रवार तक 44 बिलियन डॉलर की इस ट्विटर डील को पूरा करना है.

  • सरकारी पद पर रहते हुए राजनीति करने के मामले में बीजेपी, आप और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई आज

सरकारी पद पर रहते हुए राजनीति(Doing politics while in government office) करने वाले कई नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. सोनाली तिवारी की तरफ से दाखिल की गई याचिका में भारतीय जनता पार्टी के संबित पात्रा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, डीडीसी के वाइस चेयर पर्सन जैस्मिन शाह और राजस्थान के कांग्रेसी नेता डॉक्टर चंद्रभान सिंह को आरोपी बनाया गया है.

  • दिनभर में 20 सिगरेट पीने जितनी खतरनाक है NCR की हवा, प्रदूषण से कैसे लड़े, जानें

दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर चुका है. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां प्रदूषण स्तर 400 के पार है. प्रदूषण से क्या कुछ नुकसान होते हैं, प्रदूषण से कैसे एहतियात रखनी चाहिए, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर बीपी त्यागी से बातचीत की.

  • यूरोपीय संघ ने 2035 से पेट्रोल, डीजल की नई कारों पर प्रतिबंध को मंजूरी दी

यूरोपीय संघ ने 2035 से नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून पर समझौता किया.

  • बंगला खाली कराने के आदेश पर सुब्रमण्यम स्वामी ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, दाखिल की याचिका

सांसद के तौर पर आवंटित बंगले को खाली कराने के आदेश के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी (Former Rajya Sabha member Subramanian Swamy) दोबारा दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. याचिका दाखिल कर कहा है कि हमारी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है.

  • घर लौटने की चाहत में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, प्रशासन के इंतजाम नाकाफी

दिवाली के अगले दिन से ही छठ (chhath puja 2022) मनाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशनों पर काफी बढ़ गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर बना पंडाल दिनभर यात्रियों से खचाखच भरा दिखा. भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ की तरफ से विशेष बंदोबस्त भी किए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

  • दिल्ली में सरस फूड फेस्टिवल आज से, 10 नवंबर तक एंट्री फ्री

दिल्ली में 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सरस फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन होगा. इसमें लोग 17 राज्यों की संस्कृति और स्वाद के संगम से रूबरू हो सकेंगे. कार्यक्रम में न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली के बाहर के लोग भी विभिन्न राज्यों के व्यंजन चखने के लिए आते हैं. इस फूड फेस्टिवल में आने वालों के लिए किसी तरह का टिकट नहीं है.

  • ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में मामूली बात पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट (Security guard assaulted in Greater Noida) करने का मामला सामने आया है. यहां कई लोगों ने मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • आनंद महिंद्रा ने कलाकार लड़की को स्कॉलरशिप का दिया ऑफर, लोगों ने कहा फर्जी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदायूं (Badaun) की एक लड़की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक ही समय में 15 अलग-अलग महापुरुषों के चित्र बना रही है. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details