दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

न्यूयॉर्क में दिवाली पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा, पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी ख़बरें - कौन सी खबर हो रही ट्रेंड

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी ख़बरें
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी ख़बरें

By

Published : Oct 24, 2022, 1:16 PM IST

दिवाली से पहले ही Delhi NCR की 'हवा' खराब, कई इलाके रेड जोन में

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है. एनसीआर के दर्जन भर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर में सोमवार को खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया (pollution Level in Red Zone) गया है.

दिल्ली में पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू

10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें जब्त करने का विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान में एमसीडी के अलावा प्राइवेट एजेंसियां भी शामिल हैं, जो एक्सपायर वाहनों को जब्त कर रही हैं. जब्त करने के बाद इन गाड़ियों को स्क्रैप कर दिया जायेगा.(10 year old diesel and 15 year old petrol vehicles will be seize in Delhi)

स्वतंत्रता सेनानी के मूर्ति ना लगाने पर करणी सेना ने बोला बिहार सरकार पर हमला

बिहार के जहानाबाद जिले में जहां स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह की मूर्ति लगाई जानी थी, वहां मुद्रिका यादव की मूर्ति का निर्माण शुरु कर दिया गया है. इस बात को लेकर करणी सेना ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. करणी सेना ने नीतीश कुमार पर जातीय हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया. (Karni Sena attacked Bihar government for not installing statue of shyaam narayan singh)

BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को दिया 145 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश के लिए विश्व कप (T20 World Cup BAN vs NED) में यह पहला मुकाबला है. बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 145 रन का लक्ष्य दिया है.

द. कोरिया और उ. कोरिया ने तनाव के बीच समुद्री सीमा पर गोलीबारी की

दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में कहा कि उसकी नौसेना ने उत्तर कोरिया के एक व्यापारी जहाज को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी. वहीं, उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 गोले दागे.

अयोध्या में पीएम मोदी बोले, राम कर्तव्य का सजीव स्वरूप, सभी देशवासी लें प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर भगवान राम के गुणों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राम कर्तव्य का सजीव स्वरूप हैं. हर देशवासी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए.

हर्षोल्लास से मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

देशभर में दीपावली की धूम है. हर तरफ सजावट है. लोगों के घरों में आज शाम की दीपावली के लिए खास तैयारियां हो रही हैं. बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है.

दिवाली पर दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा, दो महीने बाद संक्रमण दर 2 फीसद के पार

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण (corona infection rate in delhi) दर करीब दो महीने बाद दो फीसद को पार गया है. बीते 36 घंटे में कोरोना के कुल 87 मामले (संक्रमण दर 2.07 फीसद) सामने आए हैं. हालांकि कोरोना के चलते एक मौत भी हुई है. बीते 36 घंटे में 4206 कोविड टेस्ट हुए.

प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में दिवाली पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा पर जताई खुशी

अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में दीपावली पर स्कूलों में छुट्टी (Diwali Holiday in New York ) रहेगी. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है.

मुंबई: अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की नस कटी, अस्पताल में भर्ती हुए थे

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details