दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया के शीर्ष 25 सबसे महंगे मुख्य बाज़ारों की सूची में.. - Indias Expensive Retail Street

Top 25 Most Expensive Main Street Markets In World: दिल्ली का खान बाजार किराये के हिसाब से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार बन गया है. रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार यहां सालाना किराया 217 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्गफुट है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 2:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली का खान बाजार दुनिया के शीर्ष 25 सबसे महंगे मुख्य सड़क बाजारों में से एक है. खान मार्केट किराये के लिहाज से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है. यहां सालाना किराया 217 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्गफुट है. रियल एस्टेट एडवाइजर कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि खान मार्केट पिछले साल इस लिस्ट में 21वें स्थान पर था. इस साल दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल मार्केट बन गया है.

रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट 'मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड' जारी की, जो वैश्विक स्तर पर प्रमुख शहरों में प्रमुख खुदरा किराये दरों की जांच करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, किराये में कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में वर्तमान वृद्धि सात प्रतिशत और सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ खान मार्केट प्रतिष्ठित वैश्विक प्रमुख बाजार की सूची में 22वें स्थान पर है.

न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू ने दुनिया के सबसे महंगे रिटेल मार्केट के रूप में अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है. मिलान का विया मोंटेनापोलियोन एक स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया, इसके पहले हांगकांग का सिम शा त्सुई मार्केट दूसरे स्ठान पर था जो इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है. लंदन में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट और पेरिस में एवेन्यूज़ डेस चैंप्स-एलिसीस ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान बरकरार रखा है.

कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया के कैपिटल मार्केट्स के प्रबंध निदेशक, सौरभ शतदल ने कहा, "भारत की मुख्य सड़कों, विशेष रूप से प्रमुख सड़कों को गुणवत्ता ग्रेड खुदरा मॉल में जगह की कमी से फायदा हुआ है. मुख्य सड़कों के किराये में साल-दर-साल औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है."

कुशमैन एंड वेकफील्ड ने कहा है कि भारत में शीर्ष पांच बाजारों में खान मार्केट, कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) है.

Last Updated : Nov 22, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details