दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Business Blasters Program: इन्वेस्टमेंट एक्सपो के लिए 2 लाख बच्चों में से चुने गए टॉप 100 बिजनेस ब्लास्टर्स स्टार्टअप - दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

दिल्ली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम में 2 लाख बच्चों के आईडियाज में टॉप 100 आईडियाज को इन्वेस्टमेंट एक्सपो के लिए चुन लिया गया है. अब इन स्टार्टअप्स में शामिल बच्चे देशभर के इन्वेस्टर्स के सामने अपने बिजनेस आईडिया को प्रस्तुत करेंगे.

Top 100 Business Blasters startups selected
Top 100 Business Blasters startups selected

By

Published : Apr 21, 2023, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: पहले साल की शानदार सफलता के बाद, केजरीवाल सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम में दूसरे साल भी छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. केजरीवाल सरकार के इस स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत गुरुवार को इन्वेस्टमेंट एक्सपो के लिए विभिन्न चरण से होते हुए 2 लाख बच्चों में से टॉप 100 स्टार्टअप्स की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. खुद शिक्षा मंत्री आतिशी ने सर्वोदय विद्यालय राउज एवेन्यू में जाकर छात्रों के से उनके बिजनेस आइडियाज को जाना और उनसे बातचीत की.

दरअसल विभिन्न स्तरों की चयन प्रक्रिया के बाद जिला स्तर पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की 995 बिजनेस ब्लास्टर्स टीमों ने 19 व 20 अप्रैल को 33 स्थानों पर 165 पैनलिस्टों के सामने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए, जिनमें से इन्वेस्टमेंट एक्सपो के लिए 100 स्टार्टअप्स को चुनने की प्रक्रिया पूरी हुई. अब इन 100 स्टार्टअप्स में शामिल बच्चे, इन्वेस्टमेंट एक्सपो में देशभर के इन्वेस्टर्स के सामने इन्वेस्टमेंट के लिए अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत करेंगे. इन टीमों को अनुभवी एंटरप्रेन्योर द्वारा प्रशिक्षित किया गया है. अंतिम चयन प्रक्रिया में बिजनेस ब्लास्टर्स की टीमों के बिजनेस आइडियाज का मूल्यांकन एक जिला स्तरीय एक्सपर्ट कमेटी द्वारा तैयार किए गए रूब्रिक (छात्रों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्कोरिंग गाइड) के आधार पर किया गया है.

असल मकसद किया हासिल:बिजनेस ब्लास्टर्स में भाग लेने वाले सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, 'बिजनेस ब्लास्टर्स को दूसरे साल भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता के स्तर को देखकर ये साबित हो गया है कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. एंटरप्रेन्योरशिप मांइडसेट करिकुलम (ईएमसी) और बिजनेस ब्लास्टर्स को हमारे छात्रों को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कार्यक्रम को हमारे छात्रों को रिस्क लेने, रोजमर्रा की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है.' उन्होंने आगे कहा, '12 साल की शिक्षा के बाद, बच्चों में इस बात का भरोसा आ जाए कि वे अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सकते हैं तो इसका साफ अभिप्राय है कि हमने शिक्षा से असल मकसद हासिल को कर लिया है.'

पढ़ाई से जो सीखा उसे बिजनेस आइडिया में लगाया:शिक्षा मंत्री ने कहा, 'छात्रों से यह जानकार बेहद खुशी हुई कि बच्चों ने अपनी पढ़ाई से जो कुछ सीखा है, वे उसे अपने बिजनेस आईडिया में तब्दील कर रहे है. ये हमें बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है. साथ ही यह इस बात का उदाहरण भी है कि हमारे स्कूलों में बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए जरुरी स्किल्स दिए जा रहे हैं.

छात्राओं के साथ चर्चा करतीं शिक्षा मंत्री आतिशी

जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें:उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम का इस साल भी मुख्य फोकस यही है कि हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने स्किल और प्रतिभा के दम पर ऐसे प्रोफेशनल बनें, जो नौकरी पाने की लाइन में न लगें. बल्कि हजारों लोगों को नौकरी देने वाले बनें. शिक्षा मंत्री ने कहा, 'बिजनेस ब्लास्टर्स के दो साल पूरे होने पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा जा सकता है. यह एजुकेशन के लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जिसने सरकार द्वारा हर तबके के बच्चों के लिए सफलता के नए रास्ते खोलने के लिए चौबीसों घंटे काम करने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद की है.

छात्रों ने साझा किए अपने विचार:इस मौके पर शिक्षा मंत्री से साझा करते हुए एक छात्रा ने कहा कि, बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने और अपने स्किल्स के साथ जीवन में बेहतर करने का आत्मविश्वास दिया है. छात्रा ने कहा कि, इस कार्यक्रम के बदौलत हमने नौकरी पाने के सपने देखना छोड़ दिया है और नौकरी देने वाला बनकर अपने आसपास की कई महिलाओं को रोजगार देने लगे है.

छात्राओं ने रखे अपने विचार

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार MCD के स्कूलों को बनाएगी वर्ल्ड क्लास, जारी किया 400 करोड़ रुपए का पहला क्वार्टर फंड

क्या है बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम:बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम, केजरीवाल सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का व्यावहारिक घटक है. इसे ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा छात्रों के लिए शुरू किया गया है, जिसके तहत कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रति छात्र को उसके बिजनेस आईडिया को शुरू करने के लिए 2,000 रुपये की सीड मनी दी जाती है. इस साल सरकार के इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.

मिलेगा ये मौका:बता दें कि, बिजनेस ब्लास्टर्स के 100 फाइनलिस्ट स्टार्टअप में शामिल बच्चों को केजरीवाल सरकार के सात विश्वविद्यालयों में दाखिले का मौका दिया जाएगा. वे एनएसयूटी, आईआईआईटी-डी, डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू, अंबेडकर विश्वविद्यालय, डीएसईयू और डीपीएसआरयू सहित राज्य के विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकेंगे. साथ ही चयनित टीमों को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में स्थापित इनक्यूबेशन सेल में शामिल होने का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार में आयुर्वेद के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला: रामवीर सिंह बिधूड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details