- यूएन में चीन ने फिर चली चाल, हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट होने से रोका
इस साल अप्रैल में उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया.
- 18 दिसंबर को होंगे दिल्ली नगर निगम के चुनाव, 21 दिसबंर को होगी मतगणना
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के चुनाव 18 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 21 दिसबंर को होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर इसका खाका तैयार किया गया है.
- देश में पहली बार अहमदाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का पहला मामला आया सामने
देश में पहली बार अहमदाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का पता चला है. हालांकि मरीज के संपर्क में आए रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों की जांच की गई लेकिन उनमें लक्षण नहीं मिले. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ओमीक्रॉन वायरस से ज्यादा संक्रामक है.
- रंगीन और संकरी गलियों में फंसा मजनू का टीला की दास्तान
दिल्ली जिसे देश का दिल कहते हैं. यहां कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहीं एक ऐसा टीला है, जो अपने नाम की वजह से मशहूर है. यह दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. रोचक इतिहास को अपने में समेटे यह टीला दिल्ली विश्वविद्यालय के पास स्थित है. इससे यह कॉलेज के छात्रों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली का "नन्हा तिब्बत" के नाम से भी "प्रसिद्ध मजनू का टीला" की. यह जगह अपनी रंगीन और संकरी गलियों के लिए जानी जाती है. हम आपको मजनू का टीला के इतिहास के साथ ही वहां रहने वाले तिब्बतियों की जीवन के बारे में भी बताएंगे. यह भी बताएंगे कि यहां रहने वाले तिब्बतियों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट
स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दिल्ली विश्व विद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. (DU Released First Merit List) डीयू ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जो उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 21 अक्टूबर तक अपनी स्वीकृति देनी होगी. साथ ही दाखिले के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स ले जाने हैं उनकी भी लिस्ट जारी की है.
- BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल