केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इन सबके बीच सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की अहम वार्ता आज होने वाली है. उससे एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और इस वर्तमान संकट के यथाशीघ्र समाधान के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की.
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में ईओ निहारिका, जेई और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभी फरार बताया जा रहा है.
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टी एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने की है. वहीं हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये देने का ऐलान किया है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.62 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार छठे दिन एक फीसदी से नीचे है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 97.5 फीसदी है.
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़े गए प्राचीन हनुमान मंदिर को दिल्ली सरकार के द्वारा मोती बाजार के सामने सेंट्रल वर्ज या घंटाघर चौक पर पुनर्निर्माण करवाया जाए.