देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...LNJP के वायरल वीडियो पर बोले सत्येंद्र जैन एलएनजेपी अस्पताल की बदइंतजामी से जुड़े वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इससे मेडिकल स्टाफ हतोत्साहित हो रहा है.'दिल्ली के हालात पर केंद्र की नजर'बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. दिल्ली सरकार ने पहले ही दिन से गंभीरता नहीं दिखाई. हिरासत में लिए गए चंद्रशेखर आजाददिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के मुआवजे में घोटालेबाजी का आरोप लगाने के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसानों को समर्थन देने जा रहे, जिनको मुरादनगर पुलिस रोककर अपने साथ ले गई.जल्द खुल सकता है IGI एयरपोर्ट का T-1दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अब टर्मिनल-1 को भी खोलने की तैयारी की जा रही है. टर्मिनल-1 पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की जा रही है.ऐसे में कैसे निर्मल होगी यमुनाअनलॉक 1 में मिली छूट के दिल्ली के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं लॉकडाउन के समय निर्मल हो चली यमुना पर एक बार फिर प्रदूषण का खतरा मंडराने लगा है.गर्भवती महिला मौत मामले में ESI डायरेक्टर हटाए गएगौतमबुद्ध नगर में गर्भवती महिला मौत मामले में ईएसआई डायरेक्टर डॉक्टर अशोक सिंघल को हटा दिया गया है. उनकी जगह ESI हॉस्पिटल में डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर बलराज भंडार को डायरेक्टर ESI के पद पर तैनात किया गया है.पार्षद भगत सिंह ने मुनिरका में बांटे पंपलेटसाउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मुनिरका वार्ड से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस कोरोना काल के बीच ही आम जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों से मोदी सरकार के किए गए कामों का जिक्र कर रहे हैं. नोएडा में फर्जी कोरोना टेस्ट मामलागौतमबुद्ध नगर सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ प्राइवेट लैब टेस्ट कर रही हैं. जो आईसीएमआर से सर्टिफाइड नहीं हैं. ऐसे मामलों में एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. रनहोला में कर रहा था स्मैक का धंधा, अरेस्टदिल्ली पुलिस ने स्मैक के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बदमाश पर कई पुराने मामले दर्ज हैं और ये रनहोला थाने का घोषित बैड करैक्टर भी है. लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला चोर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में चोरी के शक पर लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई. मंडावली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.