- देशभर में मकर संक्रांति आज, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
देशभर में अलग-अलग रंगों में मकर संक्रांति मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने त्योहार की बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा, 'देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें. इसके साथ ही पीएम ने पोंगल, माघ बिहू की भी बधाई दी.'
- पोंगल महोत्सव : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन, भागवत ने चेन्नई में की पूजा
मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 200 से ज़्यादा सांड हिस्सा ले रहे हैं. 'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है. वहीं आरएसएस प्रमुख भागवत ने चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल का त्योहार मनाया.
- टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, देशभर में आज पूरी होगी वैक्सीन की सप्लाई
स्वदेशी कोरोना टीका विकसित करने वाली दवा कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसने देश के 11 शहरों में सफलतापूर्वक कोवैक्सीन भेज दी है. कंपनी ने कहा कि उसने कोवैक्सीन की 16.5 लाख खुराकें सरकार को दान की हैं. कंपनी ने कहा कि टीके की खेप को गणावरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरू, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया है.
- दिल्ली हाईकोर्ट में 2G स्पेक्ट्रम मामले पर सुनवाई आज
दिल्ली हाईकोर्ट आज टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की अपील पर सुनवाई करेगा. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी.
- राऊज एवेन्यू कोर्ट: प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस को लेकर सुनवाई आज
राऊज एवेन्यू कोर्ट आज पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में सुनवाई करेगा. एमजे अकबर ने 15 अक्टूबर 2018 को प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने प्रिया रमानी द्वारा अपने खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद ये आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.
- दिल्ली: एक हजार टेस्ट में सिर्फ 5 संक्रमित, रिकवरी दर रिकॉर्ड 97.82 फीसदी