दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @11 AM - 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, क्या आज सरकार से बातचीत के बाद थमेगा किसानों का आक्रोश या फिर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे किसान, अब तक कोरोना से कितने लोग हुए ठीक, देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @11 AM
top 10 news till 11 am

By

Published : Jan 8, 2021, 11:05 AM IST

  • कोरोना मरीजों के लिए 80% बेड आरक्षित रखने के फैसले को चुनौती, HC करेगा सुनवाई

दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 80 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित रखने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है. जस्टिस नवीन चावला की बेंच सुनवाई करेगी.

  • HC: पूर्वी दिल्ली के समलैंगिक जोड़े को शादी की अनुमति देने की मांग पर आज होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में आज समान लिंग वाले जोड़े को शादी का अधिकार देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. 14 अक्टूबर 2020 को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था.

  • बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम

देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है जिसके बाद कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. प्रशासन फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहा है.

  • सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच वार्ता आज, भूख हड़ताल पर बैठे 15 अन्नदाता

रकार और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसान संगठन आज होने वाली आठवें दौर की अपनी वार्ता से एक दिन पहले गुरुवार को अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. आठवें दौर की वार्ता आज दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में होगी. इससे पहले चार जनवरी को हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद यह बैठक अहम है. सरकार ने 30 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता में किसानों की बिजली सब्सिडी और पराली जलाने संबंधी दो मांगों को मान लिया था.

  • टीकाकरण की तैयारियां, देश के 700 से ज्यादा जिलों में आज ड्राई रन

उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा. यह कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है, जिसमें 700 से ज्यादा जिलों में ड्राई रन का एक और दौर आयोजित किया जा रहा है.

  • जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.

  • ऑनलाइन आयोजित होगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम करेंगे उद्घाटन

कोरोना महामारी के कारण 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

  • मुरादनगर हादसा: भ्रष्टाचार में कांग्रेस से भी ऊपर निकली BJP- स्वतंत्र जनता राज पार्टी

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर स्वतंत्र जनता राज पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब नगरपालिका के अच्छे कामों का श्रेय चेयरमैन को जाता है. तो फिर इस हादसे के जिम्मेदार चेयरमैन क्यों नहीं है.

  • गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे की जांच के लिए मुरादनगर पहुंचेगी SIT टीम

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी. जो जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचेगी.

  • दिल्ली में सर्द हवा के साथ शीतलहर जारी, लोग उठा रहे ठंड का मजा

दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, साथ ही शीतलर भी जारी है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस मौसम के बदलते मिजाज का दिल्ली वाले कहीं ना कहीं मजा भी ले रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details