दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top 10 news 9 PM: लाल किले से गरजे राहुल, बोले- 24 घंटे लोगों में डर फैलाने में लगी है सरकार - Read 10 big news till 9 pm

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 9:00 PM IST

  • लाल किले से गरजे राहुल, बोले- 24 घंटे लोगों में डर फैलाने में लगी है सरकार

दिल्ली के लाल किले से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में कुत्ता, गाय सब आए लेकिन कहीं कोई हिंसा की बात सामने नहीं आई. जबकि बीजेपी वाले 24 घंटे डर फैलाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज मैं नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. आज मैंने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोल दी है. (Rahul Gandhi lashed out at central government from Red Fort)

  • राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन, बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिल्ली में खूब समर्थन मिल रहा है. इस दौरान फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो फिल्म अभिनेता व साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में दिखाई दिए. (Actor Kamal Haasan joins Bharat Jodo Yatra with Rahul Gandhi) उन्होंने इसे भारतीय होने का फर्ज बताया है.

  • Bharat Jodo Yatra: राजघाट नहीं पहुंचे राहुल गांधी, रद्द हुआ कार्यक्रम

राहुल गांधी का राजघाट जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कांग्रेसी नेता राजघाट पहुंच कर जानकारी दी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के जवान राजघाट से हटने लगे तब जाकर वहां इंतजार कर रहे लोगों को इसकी जानकारी हुई. (Rahul Gandhi visit to Rajghat in Bharat Jodo Yatra canceled)

  • भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंची. दिल्ली की हरियाणा से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश की. भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका और सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.

  • मनीष सिसोदिया ने LG को लिखी एक और चिट्ठी, मेडिकल जांच की पेंडिंग फाइल क्लियर करने की अपील

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखकर उनसे अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने तथा एक जनवरी से इसे लागू करने के संबंध में भेजी गई फाइल को मंजूरी देने की अपील की है.

  • दिल्ली सरकार के इस स्कूल में चाहिए दाखिला, ऐसे सिम्पल स्टेप्स से करें आवेदन

भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा का सपना सजोने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

  • विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब किसी को भी 1 जनवरी से पहले नजर नहीं आएंगे और सरकार की बागडोर होगी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथों में. शनिवार से एक हफ्ते के लिए अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए जा रहे हैं लेकिन वो कहां जा रहे हैं इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है.

  • बाप बेटे ने मिलकर वायरल किया 11वीं की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो, बेटे के बाद पिता भी गिरफ्तार

गाजियाबाद में वीडियो वायरल के बाद अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा मृत पाई (Girl student dies under suspicious circumstances) गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब गिरफ्तार आरोपी के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पिता की संलिप्तता सामने आ रही थी.

  • India vs Bangladesh 2nd Test : लिटन दास के आउट होते ही सिमटती दिख रही है बांग्लादेश की टीम

India vs Bangladesh 2nd Test : भारत व बांग्लादेश के बीच मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुरुआती ओवरों में भी बांग्लादेश को झटका देते हुए शुरुआत बिगाड़ दी थी, लेकिन जाकिर व लिटन दास की पारी से बांग्लादेश को बढ़त मिल गयी.

  • कोरोना वायरस के सिर्फ 201 नए मामले और 1 मरीज की मौत दर्ज

आज सुबह Health Ministry India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए covid-19 के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. India covid cases . corona in china . Omicron Subvariants BF.7

ABOUT THE AUTHOR

...view details