दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top 10 news 9 pm : दिल्ली में कल से नहीं चलेंगी डीजल कारें, पकड़े जाने पर 20 हजार जुर्माना, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 9:02 PM IST

  • दिल्ली में कल से नहीं चलेंगी डीजल कारें, पकड़े जाने पर 20 हजार जुर्माना, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 तक पहुंच गया. पूरे दिन दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. दिल्ली में ग्रैप की चौथी स्टेज लागू हो गई है. इसके तहत एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने दिल्ली-NCR में डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. हालांकि, CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों पर बैन नहीं है. पढ़िए सरकार की नई गाइडलाइन...

  • MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट

दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 250 सीटों के लिए चुनाव 4 दिसंबर को होगा. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. इसमें कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं. 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

  • Remark on Prophet Mohammad: सुप्रीम कोर्ट ने जिंदल के खिलाफ सभी याचिकाएं दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कीं

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. तमाम विरोध के बाद इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इन दोनों नेताओं के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज करवाए गए हैं.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप तय, कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय कर दिए. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने धन शोधन अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत आरोप तय किए.

  • दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी तक स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी स्थगित

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और विषाक्त होती हवा को देखते हुए शनिवार से सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने खुद इसकी जानकारी दी. नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की क्लासें नहीं होंगी. इससे ऊपर की क्लासेज तो पहले की तरह होंगी लेकिन आउटडोर एक्टिविटीज बंद रहेंगी.

  • अमानतुल्लाह खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ACB

दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board ) की भर्ती में अनियमितता के मामले में निचली अदालत से अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली हाईकाेर्ट में चुनौती दी है.

  • Shani Pradosh 2022: संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है व्रत, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

संतान की प्राप्ति के लिए होने वाला शनि प्रदोष का व्रत कल यानी 5 नवंबर को है. प्रदोष व्रत की पूजा शाम 5:06 से शुरू होगी. इसको लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं.

  • भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मजदूरों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाया है. भाजपा का दावा है कि केजरीवाल सरकार ने दो लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाए हैं. पार्टी ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति इतने सारे लोक लुभावन वादे कर मजदूरों का हक छीन सकता है, वह दिल्ली का कितना बड़ा शत्रु है, यह बताने की जरूरत नहीं है.

  • दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई, एनएचआरसी ने मुख्य सचिवों को किया तलब

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है. याचिका में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की गयी है.

  • सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा देने के आरोप में हटाए गए तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है. सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा देने के खबरों के आरोप के बाद उनपर कार्रवाई की गई है. एलजी के आदेश के बाद कार्रवाई की गई. उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया.

  • दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

रोडवेज बस के परिचालक एके गौतम ने बताया कि गुरुवार रात को वे लोग बदायूं डिपो की बस से दिल्ली से बंदायू जा रहे थे. बस में 30 से ज़्यादा यात्री सवार थे. बस के लाल कुआं के पास पहुंचने पर बस में सवार शाहजहांपुर की एक महिला (पूजा) के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. महिला का पति भी उसके साथ था. बस चालक ने जैसे ही बस को साइड में लगाया, उसी दौरान महिला को प्रसव हुआ और उसने एक लड़के को जन्म दिया. बस में सवार महिलाओं ने भी प्रसूता की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details