- दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव
राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती की कार से घसीटे जाने से मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके आवास के बाहर सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सुल्तानपुरी थाने पर भी सैकड़ों नागरिकों ने विरोध जताया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)
- दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, पांचों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर
फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने बलेनो गाड़ी की जांच के दौरान युवती के खून का नमूना नहीं पाया है. वहीं दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. (FSL did not find blood stains in car in Kanjhawala case)
- कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने
दिल्ली में सड़क पर युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने (dragging a girl in Delhi) के मामले में शामिल सभी 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी अलग-अलग पेशे से हैं. इनमें एक युवक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता है. ये एक करीबी की कार लेकर नए साल का जश्न मनाने निकले थे. इसी दौरान एक स्कूटी चालक लड़की को कार से टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए 13 किलोमीटर दूर कंझावला तक ले गए.
- कंझावला मामले के चश्मदीद ने कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- कई बार फोन करने पर भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
कंझावला हादसे के सीसीटीवी फुटेज के बाद अब उसका एक चश्मदीद (Kanjhawala incident Eye witness) सामने आया है. चश्मदीद का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची. (questions on working style of police)
- मोदी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नोटबंदी की प्रक्रिया में त्रुटि नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे. जस्टिस नागरत्ना ने अपना फैसला अलग से सुनाया. बहुमत का फैसला सुनाते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया को सिर्फ इसलिए गलत नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि प्रस्ताव केंद्र सरकार की ओर से आया था.
- कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज