दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top 10 news 1 PM: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पहली बैठक में किये तीन जजों के तबादले, विरोध में उतरे वकील - क्या है दोपहर की खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 1:20 PM IST

  • CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पहली बैठक में किये तीन जजों के तबादले, विरोध में उतरे वकील

नए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की कोलेजियम की बुधवार को पहली मीटिंग हुई. इसमें मद्रास हाई कोर्ट के ऐक्टिंग चीफ जस्टिस टी राजा समेत अलग-अलग हाई कोर्ट के 3 जजों के तबादले का फैसला हुआ.

  • डीडीसी के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को मिलने वाली सरकारी सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली डायलॉग कमीशन (DDC Vice Chairman Jasmine Shah) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को मिलने वाली सरकारी सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किया है. उन्हें मिलने वाली सरकारी गाड़ी, मैन पावर/स्टाफ सुविधाएं भी बंद करने को कहा है.

  • आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी होगी _ प्रधानमंत्री मोदी

पीएमओ ने कहा कि 18-19 नवंबर को आयोजित यह दो दिवसीय सम्मेलन भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभाव क्षमता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान व आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा.

  • बीजेपी ने किया दिल्ली के आप नेता मुकेश गोयल का स्टिंग जारी, केजरीवाल के कहने पर उगाही करने का आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Spokesperson Sambit Patra) ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल के एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है, जिसमें गोयल को दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगते दिखाया गया है.

  • भारत के स्पेस सेक्टर में आज से नए युग की शुरुआत, देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम S लॉन्च

भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा, यह भारत में निजी क्षेत्र के लिए बड़ी छलांग है. स्काईरूट को रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए अधिकृत की जाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने पर बधाई.

  • NIA के डीजी ने आतंकवाद के प्रति केंद्र की जीरो-टॉलरेंस नीति की सराहना की

एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता ने आतंकवाद के प्रति केंद्र की जीरो-टॉलरेंस नीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में आतंकवादी गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है.

  • सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

उन्होंने शिकायत की कि राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम किया और स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत किया. पुलिस ने धारा 500 और 501 आईपीसी के तहत असंज्ञेय अपराध दर्ज किया.

  • केरल सीएम के निजी सचिव की पत्नी की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने किया रद्द

केरल सीएम के निजी सचिव की पत्नी की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया. उन्हें कन्नूर विश्विविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति दी गई थी. केरल के राज्यपाल ने पहले ही इस नियुक्ति को अनुचित ठहराया था.

  • आईटीटीएफ एशियाई कप _ मनिका ने किया उलटफेर, विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया

मनिका बत्रा (Manika Batra) ने आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया है.

  • IND vs NZ _ खराब मौसम के कारण टॉस में देरी

दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेलिंग्टन में आमने-सामने है. वेलिंग्टन में फिलहाल बारिश हो रही है. ऐसे में टॉस में देरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details