नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है. मौसम अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री.
कल से चलेंगी तेज हवाएं
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. तो वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक कल से तापमान गिरना शुरू होगा, जो परसों के बाद 36 डिग्री तक रहेगा. कल से दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.