नई दिल्ली:रविवार यानी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली 11.30 बजे होगी. प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि रामलीला मैदान से करीब एक किमी दूरी पर शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसा हुई थी.
'1731 अनाधिकृत कॉलोनियों को मिला हक'
इस रैली को लेकर भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा था कि दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए इस रैली को आयोजित किया गया है.
वहीं इस धन्यवाद मोदी रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे. दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने से करीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हुआ है.