नई दिल्ली:आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्त भगवान भोले की शिवलिंग पर जल, दूध, फूल और बेलपत्र चढ़ा रहे हैं और देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में पहुंच रहे भक्त:इस वर्ष भक्तों में अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह है कोरोना काल के बाद ये पहला साल है जब लोग खुलकर बिना भय से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. यूं तो अधिकतर मंदिर के पट सुबह 6 बजे ही खुल गए हैं और भक्तों का उसी समय से आना शुरू हो गया है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा होने लगी है. लोग मंदिर में भजन कीर्तन के साथ पूजा-अर्चना करने में जुटे हुए हैं. भक्तों में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी शामिल हैं. वहीं इस धार्मिक अवसर पर जगह-जगह लंगर की भी तैयारी की जा रही है.