नई दिल्ली:आजदिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उनके लिए री-एग्जाम का आखिरी दिन है. वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया था कि 9वीं और 11वीं के सभी बच्चों से संपर्क स्थापित करें और असाइनमेंट के जरिए उनका री एग्जाम लें. ऐसे में शिक्षक सभी छात्रों तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगातार परेशान हो रहे हैं.
कंपार्टमेंट के लिए असाइनमेंट देने का आज आखिरी दिन इसको लेकर गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट वेस्ट ए के सेक्रेटरी संतराम ने कहा कि अभी तक तो शिक्षक नहीं पहुंच पाए, लेकिन फिर भी शिक्षकों ने छात्रों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षकों को भी खासी परेशानी आई.
उन्होंने जैसे-तैसे कर असाइनमेंट को छात्रों के घर तक पहुंचा दिया, लेकिन अब कई छात्र उसे वापस लौटाने को तैयार नहीं हैं. आलम यह है कि कई छात्रों ने तो शिक्षकों के नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए हैं.
कई छात्रों से नहीं हुआ संपर्क
बता दें कि दिल्ली सरकार जहां 9वीं और 11वीं में कंपार्टमेंट वाले छात्रों के री एग्जाम को लेकर शिक्षकों पर दबाव बना रही है, वहीं शिक्षकों की काफी कोशिश के बाद भी कुछ छात्रों को एग्जाम के लिए राजी नहीं कर पा रहे हैं. कारण यह है कि कई छात्र अपने गांव और घरों को लौट गए हैं, तो कई ने आगे पढ़ाई जारी ना रखने का फैसला किया है.
असाइनमेंट वापस लेने में मुश्किल
वहीं संतराम बताते हैं कि शिक्षकों से इस तरह की शिकायतें मिल रही है कि वह छात्रों के घर तक हो आए, उन्हें असाइनमेंट भी दे आए. लेकिन अब छात्र का असाइनमेंट पूरा कर वापस करने को राजी नहीं हैं. बार-बार छात्रों को फोन किया जाता है तो या तो वह फोन उठाते नहीं है या शिक्षकों के नंबर उन्होंने ब्लॉक लिस्ट में डाल दिये हैं. जिससे शिक्षकों से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहे हैं.