नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO की टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 20 वर्षीय आदर्श सैनी के रूप में हुई है. वह BBA पास है. पिता उतराखंड में सरकारी मुलाजिम हैं.
डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में 29 अक्तूबर को दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत की थी. उस शिकायत पर संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. जब इस संबंध में जांच शुरू की गई तो राहुल कुमार का लोकेशन बिहार के दरभंगा में मिला. उससे पूछताछ की गई. उसका इस मामले में कोई इनवोलवमेंट नहीं मिला. तब पता चला कि कोई व्यक्ति राहुल कुमार के नाम पर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसकी छवि खराब करने और झूठे मामले में फंसाने के लिए उसके नाम का उपयोग कर रहा है.
फिर एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर अवधेश की टीम नकली ई-मेल से आपत्तिजनक तस्वीर भेजने वाला की तलाश करने लगी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अपराध के पीछे आदर्श सैनी का हाथ है, जो इस वक्त हरिद्वार, उत्तराखंड में है. इसके बाद टीम ने उसे वहां से दबोच लिया. पुलिस को उसने बताया कि वह एमबीए पास है. वह किसी राहुल कुमार के नाम पर लोगों से संपर्क करता था और ई-मेल की मदद से उन्हें फोटो साझा करने के साथ बेचने का भी आश्वासन देता था.