दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार से रोकने के लिए भाजपा AAP के नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर रही है: आतिशी - BJP is filing false cases against AAP leaders

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप को प्रचार प्रसार से रोकने के लिए भाजपा उनके नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर रही है. cabinet minister atishi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा व उनकी पत्नी पर केस दर्ज करने और पत्नी को गिरफ्तार करने के मामले में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे भाजपा सरकार का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि चैतर वसावा गुजरात में आदिवासी समुदाय के एक लोगप्रिय नेता हैं. भाजपा लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचार प्रसार से रोकना चाहती है, इसलिए दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही है. भाजपा आम आदमी पार्टी के एक एक नेता पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें जेल में डालना चाहती है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि आम आदमी पार्टी के नेताओ पर झूठे केस दर्ज होंगे. भाजपा सभी एजेंसियों को हमारे पीछे लगा देगी, झूठ केस बनाएगी, छापे मारेगी और जेल में डालेगी. दो दिन में ही इस भविष्यवाणी के सच होने का प्रमाण अब सामने भी आने लगा है. श्रम मंत्री राजकुमार आनंद के यहां 18 साल पुराने केस में छापा मारा गया और कल आम आदमी पार्टी गुजरात के विधायक चेतर वसावा पर झूठा केस दर्ज किया गया है.

वह गुजरात के आदिवासी समाज के चहेते नेता हैं. आप विधायक एक किसान की आवाज को उठा रहे थे, जिसके बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट ने चेतर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कराई. दबाव बनाने के लिए उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीजेपी शुरू से आदिवासी विरोधी पार्टी है
आतिशी ने कहा कि गुजरात मे भाजपा ने किसी भी आदिवासी नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया है. बीजेपी जानती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आदिवासी उनके साथ नहीं हैं. चेतर वसावा जैसे लोकेप्रिय नेता आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं. इसलिए ऐसा झूठा केस किया गया है. चेतर पर दबाव बनाने के लिए किया गया है. ताकि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी प्रचार प्रसार ना कर पाएं. लेकिन मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि आप के नेता सिर पर कफन बांधकर निकले हैं. आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा ने चेतर वसावा की पत्नी को जेल में डाला है. इसका जवाब आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि गुजरात के आदिवासी भाई बहन देंगे, जिनके एक बेटे को दबाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: भाजपा अपनी हार के डर से बौखला गई है, इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डालना चाहती है: आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details