नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास दो वोटर कार्ड होने के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 18 नवंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने समन जारी करते हुए कहा कि यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 का उल्लंघन है. बता दें कि सुनीता केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी रही हैं.
ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने प्रमोदय खाखा और उसकी पत्नी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
भाजपा नेता हरीश खुराना ने कोर्ट ने एक दायर की थी. याचिका में खुराना ने कोर्ट में केजरीवाल की पत्नी के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नाम होने तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटर कार्ड होने संबंधी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं. दस्तावेजों में वोटर लिस्ट की पेज संख्या और सीरियल नंबर की भी जानकारी दी है.