नई दिल्ली: दिल्ली में रोजाना पासपोर्ट के करीब एक हजार आवेदन में गलतियां सामने आ रही हैं. इससे लोगों का पासपोर्ट समय पर न बन पाने के साथ पासपोर्ट बनाने वाले अधिकारियों का भी वक्त जाया होता है. लेकिन अगर फार्म भरने से लेकर पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट तक छह बातों का ध्यान रखा जाए तो आपका पासपोर्ट जल्द बन जाएगा.
दिल्ली के भीकाजी काम प्लेस स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफिसर पुनीत झा ने बताया कि रोज करीब चार हजार से अधिक पासपोर्ट के लिए आवेदन आते हैं. इसमें करीब 450 लोगों की रिपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन में निगेटिव आती है. वहीं, करीब 550 लोग आवेदन में गलतियां कर देते हैं, जिससे समय पर पासपोर्ट नहीं बन पाता.
यहां से लें मदद: जिन आवेदन में गलतियां होती हैं उन पर ऑब्जेक्शन किया जाता है. इसके बाद लोग रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचकर गलतियों का सुधार कराते हैं. इसलिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी दस्तावेजों में नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि समान है. साथ ही आप रीजनल पासपोर्ट ऑफिस दिल्ली के ट्विटर हैंडल @rpodelhi पर जाकर या विभाग के टोल फ्री नंबर 18002581800 पर कॉल कर भी मदद ले सकते हैं.