नई दिल्ली:यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल के दौर में युवा पीढ़ी में टैटू का क्रेज चरम पर है. युवा पीढ़ी भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अनोखे प्रकार के टैटू बनवा रहे हैं. अगर इतिहास की बात की जाए तो प्राचीन समय में कुछ विशेष जनजाति ही टैटू बनवाते थे. इसके अलावा चीनी साहित्य में ऐतिहासिक नायकों और डाकुओं से भी टैटू को जोड़ा गया है. वहीं, आज के जमाने में टैटू एक फैशन सिंबल बन गया है, जिसे बहुत से लोग बनवा रहे है. अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो निचे दिए गए टिप्स को ध्यान से फॉलो करें.
धूप में जाने से बचें: कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार टैटू आर्टिस्ट का हब है. यहां 7 वर्षों से टैटू आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले सुमित ने 'ETV भारत' को खास बातचीत में बताया कि गर्मियों में टैटू को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती हैं. टैटू बनवाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि खुद को और जहां टैटू बनवाया है, उसे धूप से बचाएं. ज्यादा समय तक धूप में रहने से घाव हो सकता है, जिसमें जलन बढ़ने की आशंका रहती है. इसके अलावा पसीना ज्यादा आने से भी घाव में इंफेक्शन होने का डर रहता है. इसके लिए टैटू बनवाने के बाद 5 से 7 दिन तक धूप में जाने से बचें.
गर्मियों में सही मात्रा में लगाएं ऑइंटमेंट:भीषण गर्मी में टैटू को प्रोटेक्ट रखने के लिए उनमें अच्छी कंपनी का सनस्क्रीन या ऑइंटमेंट लगाए. सुमित ने बताया कि गर्मियों में किसी भी ऑइंटमेंट को कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा ऑइंटमेंट टैटू को डैमेज कर सकता हैं. इसके अलावा गर्मियों में लोगों का रुझान वाटर पार्क और राफ्टिंग की ओर ज्यादा होता हैं. लेकिन अगर अपने हाल ही में टैटू बनवाया है, तो इन जगहों पर जाने से बचना चाहिए. सुमित ने बताया कि टैटू बनवाने के बाद करीब एक हफ्ते तक इन जगहों पर नहीं जाना चाहिए. टैटू बनवाने के बाद जिम जाने से भी बचाना चाहिए, क्योंकि टैटू बनवाने पर बॉडी में घाव होता हैं, जो ज्यादा स्ट्रेचिंग से डैमेज हो सकता है।
ज्यादा पसीने वाले जगह पर न बनवाएं टैटू:आजकल के टैटू प्रेमी अपने शरीर के विभिन्न पार्ट्स पर टैटू बनवाने का शौक रखते हैं, लेकिन अगर गर्मियों का मामला है तो इसमें भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं. सुमित ने बताया कि बॉडी के जिस हिस्से में ज्यादा पसीना आता है, वहां टैटू बनवाने से बचाना चाहिए, क्योंकि इन बॉडी पार्ट्स पर ऑइंटमेंट का असर कम होता है. इससे टैटू जल्दी ठीक नहीं होता.
ऑइंटमेंट का सही चयन जरुरी:बाजार में टैटू के ऊपर लगाने वाले ऑइंटमेंट की भरमार हैं, लेकिन कौन-सा अच्छा है? इसे खोजना मुश्किल काम है.सुमित ने बताया कि टैटू प्रेमियों को टैटू के ऊपर उन्हीं ऑइंटमेंट को लगाना चाहिए, जो उनके टैटू आर्टिस्ट ने सुझाया हो.