नई दिल्ली:तिलक मार्ग पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों आरोपियों की पहचान गाजियाबाद की पूजा कॉलोनी के रहने वाले राजू और मोहम्मद शबीर के रूप में हुई है.
डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार, कॉन्स्टेबल प्रीतम, सुमित, प्रफुल्ल और अजय की टीम इंडिया गेट के अशोका रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी. उन्होंने संदिग्ध हालत में एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका. आरोपी मोटरसाइकिल के डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए, जिसके कारण इन पर शक गहराया.