नई दिल्ली:कोरोना वायरस से बचने के लिए तिहाड़ जेल में कैदियों के जरिये दिल्ली पुलिस के लिए मास्क बनाए जा रहे हैं. हालांकि पहले कैदी यह मास्क अपने और जेल प्रशासन के लिए बनाए रहे थे. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हजारों पुलिसकर्मी सड़कों पर लोगों की चेकिंग करते नजर आ रहे है. जिनकी सुविधा के लिए तिहाड़ जेल के कैदियों ने पुलिस के लिए 3 हजार मास्क बनाए है.
तिहाड़ जेल के कैदी बना रहे हैं पुलिस के लिए मास्क, अब तक 3000 तैयार - लॉकडाउन न्यूज
लॉकडाउन के दौरान हजारों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते है. ऐसे में तिहाड़ जेल में कैदियों ने इनके लिए मास्क बनाए है. अब तक 3,000 मास्क बनाए जा चुके है. बता दें कि ये मास्क पुलिसकर्मियों को उचित शुल्क देकर ही मिलेंगे.
तिहाड़ जेल के कैदियों ने बनाए पुलिस के लिए मास्क
मास्क बनाना है जारी
जेल प्रशासन के मुताबिक पुलिस को अभी 3 हजार मास्क दिए जा चुके है. और अभी लगातार कैदी मास्क बना रहे है. ताकि अन्य पुलिसकर्मियों को मास्क दिया जा सके. बता दें कि यह मास्क पुलिसकर्मियों को उचित शुल्क लेकर ही दिए जा रहे है. जिससे कि मास्क बनाने वाले कैदियों का खर्चा और मास्क की बनाने की लागत की पूर्ति की जा सके.