नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली के तिहाड़ जेल में अब लोगों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. तिहाड़ जेल के आईजी राजकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ तिहाड़ में ही नहीं इसके अलावा रोहिणी और मंडोली जेल में भी कैदियों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है.
जेल में भी बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
इसके अलावा जेल की ड्योढ़ी पर भी बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. बता दें कि इसके कारण जेलों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. जिसमें जांच के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को रखा जाएगा.