नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हाल के दिनों में यहां से 300 मामले सामने आ चुके हैं. कैदियों के बीच फैल रहे इस संक्रमण को रोकने के लिए तिहाड़ जेल एवं रोहिणी जेल में नये कैदियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. नये कैदियों को 14 दिन के लिए मंडोली जेल भेजा जाएगा और क्वारंटीन अवधि पूरा होने पर उस कैदी को रेगुलर जेल में भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की इस लहर ने जेल को भी अपनी चपेट में ले रखा है. अप्रैल माह की शुरुआत में जहां जेल के भीतर कोरोना केस की संख्या 50 से कम थी, तो अभी यह आंकड़ा 300 को पार कर चुका है. संक्रमित होने वालों में अकेले कैदी नहीं बल्कि जेल कर्मचारी एवं डॉक्टर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- तिहाड़ जेल से सामने आए कोरोना संक्रमण के 95 नये मामले