दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं, कैदियों की जल्द होगी परिवार से मुलाकात - tihar jail is covid free now

तिहाड़ जेल में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं रह गया है. इसी के साथ दिल्ली के तीनों जेल में कोई भी कैदी कोरोना से संक्रमित नहीं है. तिहाड़ जेल प्रशासन अब कैदियों की परिजनों से मुलाकात शुरू करने पर भी विचार कर रहा है.

tihar jail is covid free now mulaqat facility will start soon
tihar jail is covid free now mulaqat facility will start soon

By

Published : Jul 14, 2021, 10:49 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी में कम हो रही कोरोना केस की संख्या के साथ ही तिहाड़ जेल से भी अच्छी खबर सामने आ रही है. तिहाड़ जेल फिलहाल कोरोना से मुक्त हो चुका है. अभी दिल्ली के तीनों जेल में कोई भी कैदी कोरोना से संक्रमित नहीं है. इसके चलते कैदियों की परिजनों से मुलाकात को तिहाड़ प्रशासन शुरू करने पर विचार कर रहा है. दो महीने से ज्यादा समय से यह मुलाकात बंद है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली की तिहाड़, मंडोली एवं रोहिणी जेल में बीते अप्रैल-मई महीने में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए थे. न केवल कैदी बल्कि जेल कर्मचारी भी इसकी चपेट में आये थे. संक्रमित कैदियों की संख्या 300 से ज्यादा होने पर जेल प्रशासन ने कैदियों एवं परिजनों के बीच होने वाली मुलाकात को बंद कर दिया था.

लगभग दो महीने से कैदियों से उनके परिजनों के बीच आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है. कोरोना से निपटने के लिए जेल प्रशासन ने महत्वपूर्ण उपाय किये थे. इसकी वजह से अभी जेल के भीतर कोरोना का एक भी केस नहीं बचा है. जेल सूत्रों ने बताया कि तीनों जेल में आने वाले नए कैदियों के कोविड टेस्ट करने ले साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

जेल प्रशासन अब कैदियों एवं उनके परिवार के बीच मुलाकात करवाने को लेकर विचार कर रहा है. जेल सूत्रों की माने तो एक सप्ताह के भीतर इसे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है. अभी जेल के कैदी केवल फोन पर ही अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details