नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है. भले ही इस मामले में राष्ट्रपति की तरफ से अभी दया याचिका खारिज नहीं हुई हो, लेकिन जेल प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में उन्होंने यूपी जेल के डीजी से दो जल्लाद मुहैया कराने की मांग की है. सूत्रों का कहना है कि यूपी जेल के डीजी की तरफ से जल्लाद को दिल्ली भेजने के लिए अनुमति दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में फिलहाल निर्भया कांड के चारों दोषियों को बंद रखा गया है. पहले इनमें से केवल तीन दोषी बंद थे, जबकि पवन को मंडोली जेल में रखा गया था. बीते रविवार को पवन को भी तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंडोली जेल में फांसी देने की सुविधा नहीं है. अब इसके बाद से ही इन चारों को फांसी देने की अटकलें लग रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन चारों को फांसी के फंदे पर दिसंबर माह में ही लटकाया जा सकता है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.
यूपी डीजी से मांगे गए जल्लाद
तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से यूपी के डीजी जेल को पत्र लिखकर दो जल्लाद मुहैया कराने की मांग की गई है. इसमें उन्होंने बताया है कि तिहाड़ जेल में जल्द ही कुछ कैदियों को फांसी होनी है और इसके लिए उन्हें जल्लाद की आवश्यकता है.