नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल बाद रॉयल बंगाल टाइग्रेस सिद्धि (बाघिन) ने 5 शावकों को जन्म दिया है. इनमें दो सुरक्षित हैं और अपनी मां के साथ एक ही बाड़े में हैं. वहीं तीन शावक की मौत मां के पेट में ही हो गई है. दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि दिल्ली जू में यह इतिहास बना है कि 16 जनवरी 2005 के बाद किसी रॉयल बंगाल टाइग्रेस ने शावकों को जन्म दिया है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दोनों शावकों की देखभाल उसकी मां सिद्धि कर रही है. वे पूरी तरह से उस पर निर्भर हैं और हम भी दोनों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं. बाघिन व उसके शावकों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. पल-पल मोनिटर किया जा रहा है. इसके लिए गेट कीपर को सख्त हिदायत दी गई है कि वह सभी की कड़ी निगरानी करें.
दिल्ली जू में कितने रॉयल बंगाल टाइगरः महाजन ने बताया कि जू के अंदर फिलहाल 4 वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर हैं और इन बाघों के घरेलू नाम करण, सिद्धि, अदिति और बरखा हैं. बाघिन सिद्धि और अदिति जंगली मूल की हैं, जिन्हें गोरेवाड़ा, नागपुर से प्राप्त किया गया था. अब दो शावक के बाद इनकी संख्या 6 हो गई हैं. हालांकि, तीन शावक की मौत नहीं होती तो संख्या 9 हो जाती.
ऐसा रहा है इतिहासः निदेशक ने बताया कि 14 मई 1969 को जूनागढ़ चिड़ियाघर से एक जोड़ी बाघ शावकों के बदले शेर का पहला जोड़ा प्राप्त हुआ था. बाघ के अधिग्रहण के समय से दिल्ली चिड़ियाघर संरक्षण, शिक्षा और प्रदर्शन के लिए रख-रखाव कर रहा है. यहां बाघों ने अच्छा प्रजनन किया है और देश-विदेश के कई चिड़ियाघरों के बदले में भी दिया है.