दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 435 संवेदनशील बूथों पर EC की पैनी नजर, 550 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त - Election Commission

चुनाव आयोग के सीईओ रणवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस द्वारा किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई है.

दिल्ली: 435 संवेदनशील बूथों पर EC की पैनी नजर, 550 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त

By

Published : Apr 30, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं, तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग और पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है.

शराब से लेकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जमकर अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग के सीईओ रणवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस द्वारा किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई है.

दिल्ली: 435 संवेदनशील बूथों पर EC की पैनी नजर, 550 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त

अवैध हथियार पुलिस ने किया जब्त
रणवीर सिंह ने बताया कि राजधानी में चुनाव को लेकर न केवल उनका आयोग बल्कि पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय है. अब तक एक लाख लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी जा चुकी है, जबकि 550 से ज्यादा अवैध हथियार पुलिस जब्त कर चुकी है.
करोड़ों रुपये की नकदी भी पुलिस सड़क पर जांच के दौरान बरामद कर चुकी है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह खासतौर से चुनाव को ध्यान में रखते हुए जांच अभियान चलाएं.
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वाड भी लगाए हैं, जो किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसकी जांच करते हैं.

संवेदनशील बूथों पर रहेंगे विशेष इंतजाम
रणवीर सिंह ने बताया कि राजधानी में 13 हजार से ज्यादा बूथ होंगे, जिनमें से 435 संवेदनशील हैं. इन बूथों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया जाएगा.
इसके अलावा यह बूथ सीसीटीवी से लैस होंगे. यहां की वेब कास्टिंग की जाएगी ताकि वहां की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. ऐसे बूथों पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाएगी और वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर अगर किसी ने गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.

बिना अनुमति सभा करने वालों पर हुई कार्रवाई
रणवीर सिंह के अनुसार उनके पास इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, जहां कैंडिडेट बिना अनुमति के सभाएं या रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतों पर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए जाते हैं. कुछ मामलों में पुलिस डीडी एंट्री दर्ज करती है तो कुछ मामलों में एफआइआर भी दर्ज की जाती है.

80 हजार पुलिसकर्मी भी दे सकेंगे वोट
रणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सभी जवान इस मतदान में भाग ले सकेंगे. पुलिसकर्मी अगर अपने लोकसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात हैं तो उन्हें दिया गया इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट दिखाकर वह ड्यूटी वाली जगह पर ही मतदान कर सकते हैं.
दूसरा बैलेट पेपर के जरिये भी उन्हें वोट डालने की सुविधा मिलेगी. ट्रेनिंग के दौरान ही उनसे बैलेट पेपर पर उनका वोट ले लिया जाता है. उनके मतदान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details