नई दिल्लीःईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. सुबह 5 बजे से ही ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. देश की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद में आज ईद के अवसर पर लोगों ने सुबह नमाज अदा के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद भी दी. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया था. जामा मस्जिद इलाके में सेना के जवान भी मुस्तैदी के साथ खड़े हुए नजर आए.
बता दें कि देश-विदेश से लोग दिल्ली के मशहूर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे हैं. बकरीद इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है. इस साल 29 जून को बकरीद में मनाया जा रहा है. दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मनाते हैं. इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है. बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस्लाम में ईद उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है. इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है.