नई दिल्ली:दिल्ली के 5 निगम वार्ड सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती शुरू हो गई है. इसी फेहरिस्त में बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 में उपचुनाव में वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है. सेंटर पर गिनती शुरू हो गई है और इसी के मद्देनजर तमाम सुरक्षा के इंतजाम दिखाई दे रहे हैं.
रोहिणी वार्ड 32 में उपचुनाव की गिनती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - दिल्ली बवाना विधानसभा की खबर
दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों के उपचुनाव के मुद्देनजर बुधवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 में उपचुनाव वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था
ये भी पढ़ें:-कड़ी सुरक्षा के बीच होगी चौहान बांगर उपचुनाव की काउंटिंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे, जिसके लिए 28 फरवरी को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. तीनों ने कोविड-19 महामारी के बीच हुए चुनाव में अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है.