दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बस टिकट न होने पर डीटीसी बस ने काटा मजदूर का 100 का चालान, देखें वायरल Video - without ticket traveling

लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस दौरान सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए, लेकिन टिकट के पैसे न होने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.

ticket checker in DTC bus have fined of rs. 100 for without ticket traveling
बिना टिकट यात्र पर चालान

By

Published : Mar 29, 2020, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बीच महानगरों से दिहाड़ी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाए.

बिना टिकट यात्र पर चालान

इस बीच डीटीसी बस में टिकट न होने पर मजदूरों के 100 से 200 रुपये के चालान भी काटे जा रहे हैं.

एक तरफ मदद दूसरी तरफ चालान

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है, कि डीटीसी बस में यात्रा कर रहे एक दिहाड़ी मज़दूर का डीटीसी चेकर ने टिकट न होने पर 100 रुपए का चालान काट दिया. एक तरफ सरकार गरीब मजदूरों की मदद करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार उनके चालान काटे जा रहे हैं.

मजदूरों का कहना है उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है वह पैदल ही अपने घर जाने को तैयार हैं. सरकार घर भी जाने नहीं दे रही और इस प्रकार चालान भी काटे जा रहे हैं.

नोट: इस न्यूज के सत्यता की जांच ईटीवी भारत नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details