दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम: आज का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन, बरकार रहेंगी स्थितियां - वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

अधिकारियों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बाद पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. यहीं से हवाएं चलकर दिल्ली आ रही हैं, जिससे दिल्ली में तापमान गिर रही है.

Thursday is the coldest day of Delhi
सीजन का सबसे ठंडा दिन

By

Published : Dec 5, 2019, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार की सुबह यहां सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में स्थितियां यूं ही बरकार रहेंगी.


'पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है'
अधिकारियों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बाद पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. यहीं से हवाएं चलकर दिल्ली आ रही हैं, जिससे दिल्ली में तापमान गिर रही है.

गुरुवार को दिल्ली सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा
बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाए थे कि गुरुवार को दिल्ली की न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहेगा. हालांकि गुरुवार की सुबह ये 7.6 तक गिर गया. वहीं अब अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावनाएं जताई गई है. अधिकारियों का कहना है कि आज कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं वहीं उत्तर से चलने वाली हवा है 3-4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं.इससे पहले बीते दिन दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. यहां लोधी रोड में सबसे कम 7.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details