दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में सड़कों पर नहीं थूक पाएंगे गुटखा और खैनी, प्राधिकरण ने चलाया थू-थू अभियान

नोएडा में नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी को सफाई में तब्दील करने के लिए थू-थू अभियान चलाया गया है. साथ ही लोगों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड पर गुटखा और पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को भी साफ किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 7:33 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा को हरित नोएडा स्वच्छ नोएडा बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर अलग-अलग तरह के अनोखे अभियान चलाने का काम किया जाता है. पहले, जहां प्राधिकरण द्वारा खुले में शौच करने वालों के खिलाफ सिटी बजाओ अभियान चलाया गया था. वहीं अब गंदगी को सफाई में बदलने के लिए थू-थू अभियान चलाया गया है.

अभियान के तहत कई सेक्टरों और बस स्टैंड पर प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के संबंध में भी जानकारी दी गई. नोएडा के सेक्टर 104 ATS One Hamlet सोसाइटी में ट्रेनिंग व कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें सोसाइटी के हाउस कीपिंग स्टाफ को कूड़े के निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई.

गुटखा और पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को किया जा रहा साफ

नोएडा प्राधिकरण के अधिनस्थ कार्यरत एनजीओ गाईडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा सेक्टर 34 बस स्टैंड पर अब थू-थू अभियान चलाया गया है. प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अभियान के संबंध में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि थू-थू अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया और शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को गुटखा और पान खाकर थूकने से रोका गया. साथ ही लोगों से शहर को गंदा न करने का आग्रह भी किया गया.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि एनजीओ गाईडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा बस स्टैंड पर गुटखा और पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को भी साफ किया गया. अक्सर लोग बस स्टैंड, रोडवेज सहित अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर पान मसाला, खैनी, पान सहित अन्य पदार्थों को खाकर सार्वजनिक रूप से थूकने का काम करते हैं. जिससे गंदगी फैलती है. ऐसे में रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही पूजा विधि, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details