दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली गेट घटना के संबंध में सूचना या सबूत देने पर 5 लाख का इनाम - सलाहुद्दीन

ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक साद के पिता सलाहुद्दीन ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें ना तो पहले कोई स्पॉट किया और ना ही अब कोई जानकारी दे पा रही है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की मौत कैसे हुई, इसपर से अब-तक पर्दा नही उठा है.

Three youths died in Delhi Gate incident
दिल्ली गेट घटना

By

Published : Dec 8, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: 30 नवंबर को दिल्ली गेट पर पुरानी दिल्ली के 3 युवकों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों ने पोस्टर निकाल कर इस घटना के संबंध में किसी भी तरह की सूचना या सबूत देने पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है.

दिल्ली गेट घटना के संबंध में सूचना या सबूत देने पर 5 लाख का इनाम

बता दें कि 30 नवंबर की रात पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर रहने वाले 3 युवकों के दिल्ली गेट के पास सड़क पर शव मिले थे. तीनों युवक आपस मे रिश्तेदार थे और दरगाह फैज इलाही के शादी प्रोग्राम में गए थे. जहां रात 11:30 बजे के बाद तीनों स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकल गए, जिसके बाद तीनों युवक खूनी हालत में पड़े थे.

घटना के 8 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक साद के पिता सलाहुद्दीन ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें ना तो पहले कोई स्पॉट किया और ना ही अब कोई जानकारी दे पा रही है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की मौत कैसे हुई, इसपर से अब-तक पर्दा नही उठा है. उन्होंने कहा कि निराश होकर अब हम ने खुद ही कुछ करने का फैसला लिया है और एक पोस्टर के ज़रिए इस घटना के संबंध में सूचना या सबूत देने वाले व्यक्ति को इनाम का ऐलान किया है. सलाहुद्दीन ने कहा कि यदि उन्हें कोई सबूत मिल गए तो वह आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

राजनीतिक दलों के नेता अपनी रोटियां सेक रहे है
सलाहुद्दीन ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता उनके पास आ रहै है, लेकिन किसी भी तरह की सहायता उन्हें नहीं मिल रही. नेता लोग सिर्फ चुनाव के मद्देनजर रहे है. उन्हें सिर्फ अपनी रोटियां सेकनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details