दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झपटमारों को ट्रेनिंग देकर करवाता था वारदात, पुलिस ने सुलझाए 15 मामले - दरियागंज झपटमारी

दरियागंज पुलिस ने झपटमारों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अन्य 15 मामलों को सुलझाने का भी दावा किया जा रहा है.

three snatchers of two gangs arrested by delhi police
दिल्ली झपटमार

By

Published : Jul 29, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्लीः दरियागंज पुलिस ने झपटमारों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसका सरगना झपटमारी की ट्रेनिंग देता था. ट्रेनिंग के बाद वह झपटमारों को वारदात के लिए भेजता था. वारदात से मिलने वाले सामान के बदले वह उन्हें रुपये देता था. इस गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से 15 मामलों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

झपटमारों को ट्रेनिंग देकर करवाता था वारदात, पुलिस ने सुलझाए 15 मामले

वहीं एक अन्य मामले में करोल बाग पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार कर तीन वारदातों को सुलझाया है. डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार बीते सप्ताह कुछ बाइक सवार बदमाशों ने आउटर रिंग रोड पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था.

SHO राकेश शर्मा की देखरेख में जांच

20 जुलाई को भी एक शख्स की जेब से बदमाशों ने मोबाइल लिया था. इसे लेकर दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की जांच एसएचओ राकेश शर्मा की देखरेख में एसआई सोनल राज और रविंद्र कुमार ने शुरू की. टेक्निकल जांच से पता चला कि झपटा गया मोबाइल न्यू उस्मानपुर में बंद हुआ है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए.

उस्मानपुर से गिरफ्तार हुए दो आरोपी

मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज के अलावा उस जगह भी फुटेज देखी गई, जहां झपटा गया मोबाइल बंद हुआ था. इस इलाके में एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को देखा गया. यहां पर पुलिस टीम ने नजर रखी जिससे पता चला कि बदमाश यही रहते हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि अलाउद्दीन इस गैंग का सरगना है. वह मोटरसाइकिल देकर झपटमारों को वारदात के लिए भेजता है. उन्हें भेजने से पहले अलाउद्दीन झपटमारी की पूरी ट्रेनिंग भी देता है. अजरुद्दीन और आबिद झपटा गया सामान अलाउद्दीन को देते थे, जिसके बदले वह उन्हें रुपये देता था. इनके पास से चोरी की चार बाइक और 3 झपटे गए मोबाइल बरामद किए गए हैं.

चलती बाइक पर करते थे झपटमारी

अजरुदीन यमुना पुश्ता की झुग्गी में रहता है. वह बाइक का शौकीन है और धूम फिल्म से प्रभावित होकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता है. वह अपने टारगेट की बराबर रेस से बाइक चलाता है और उसके पीछे बैठा शख्स झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है. दूसरा आरोपी आबिद बवाना जेजे कॉलोनी में रहता है. यमुनापार में अपने रिश्तेदार के यहां रहने के दौरान में अलाउद्दीन के संपर्क में आया और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने लगा.

करोल बाग से पकड़ा गया झपटमार

दूसरे मामले में 25 जुलाई को सपना नामक अधिवक्ता से करोल बाग इलाके में झपटमारी की वारदात हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार एक युवक उनके पास आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. इस बाबत करोल बाग थाने में मामला दर्ज कर एसएचओ मनिंदर सिंह की टीम ने छानबीन शुरू की.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने लक्ष्य नामक युवक को पकड़ा है. उसके पास से झपटा गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हो गई है. आरोपी नशे का आदी है. उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details