दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंडा देने में देर हुई तो गुस्से से लाल हुए दरोगा साहब! दुकानदार को पीटा, दो दरोगा-सिपाही सस्पेंड - three police suspended after beating egg seller

नोएडा में तीन पुलिसकर्मियों का अंडे की रेहड़ी लगाने वाले के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में दो सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एक बार फिर से यूपी पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है, जहां तीन पुलिसकर्मियों ने अंडे की रेहड़ी लगाने वाले के साथ मारपीट की और उसका सारा सामान तोड़ दिया. यह सब बस इसलिए हुआ, क्योंकि दुकानदार ने पुलिसकर्मियों को अंडा देने में देर कर दी. इस मामले की जब शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई तो शुक्रवार को अधिकारियों ने सोरखा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उनके ऊपर विभागीय जांच बिठाई की गई है.

इस मामले में डीसीपी नोएडा हरिश चन्दर ने बताया कि मामले की जांच एसीपी थर्ड सौम्या सिंह को दी गई थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तीनों ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

हार्ट अटैक के चलते हेड कांस्टेबल की मौत

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में तैनात एक हेड कांस्टेबल की आज फिर हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह (38 वर्ष) को 25 जून को ड्यूटी के समय हार्ट अटैक आया था. उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित वेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई है. इस घटना के चलते पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें:सामने आई नोएडा पुलिस की गुंडागर्दी, सड़क पर साइड नहीं दी तो बाइक सवार को पीटा

इसे भी पढ़ें:वर्दी का रौब, बुलेट की सवारी और बीच रोड यूपी पुलिस की गुंडागर्दी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details