नई दिल्ली:उत्तम नगर में कार सवार व्यक्ति से लूटपाट कर फरार हुए 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई एक सोने की चेन भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारुख, मुस्तकीम और आसिफ के रूप में की गई है. पुलिस टीम इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटर बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वायड की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बदमाश उत्तम नगर इलाके में लूटपाट की वारदात में शामिल रहे हैं.
बीते 3 दिसंबर को हुई इस वारदात को लेकर उत्तम नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इस वारदात में उन्होंने कार सवार शख्स ने सोने की चेन, मोबाइल फोन एवं रुपए लूट लिए थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेंद्र और महेश को सूचना मिली कि आरोपी द्वारका सेक्टर 13 के पास किसी से मिलने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दाताराम की देखरेख में एसआई अरविंद और एएसआई राजेंद्र की टीम ने छापा मारकर फारुख, आसिफ और मुस्तकीम को पकड़ लिया.