नई दिल्ली/नोएडा:एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, चाकू, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा एटीएम काटने के औजार आदि बरामद किया है. पिछले दिनों इन्होने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास किया था. तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
नोएडा के थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले उपनिरीक्षक रमेश चंद ने एक सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान निखिल ठाकुर, मोहम्मद सलमान, सचिन के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा ,चाकू, एलपीजी गैस सिलेंडर, छोटा अक्सीजन सिलेंडर, एटीएम काटने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरण आदि बरामद किया है.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 7 जून को थाना सेक्टर 63 छेत्र के छीजारसी गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के आने-जाने की वजह से वे घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. उन्होंने बताया कि आज ये लोग एटीएम मशीन काटने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने ने धर दबोचा. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एटीएम काटने का औजार उन्होंने दिल्ली और नोएडा के विभिन्न जगहों से खरीदा था. पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.