दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जुआ खेलने के आरोप में तीन जुआरी गिरफ्तार, 52 प्लेइंग कार्ड और 21050 रुपये बरामद - 52 प्लेइंग कार्ड और 21050 रुपये बरामद

सराय काले खां (Sarai Kale Khan) पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चांदबीबी कैंप सराय काले खां के एक पार्क से कुछ लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 52 प्लेइंग कार्ड और 21050 रुपये कैश बरामद हुए है.

Three gamblers arrested for gambling delhi
तीन जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी (south east) जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने जुआ खेलने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 52 प्लेइंग कार्ड और 21050 रुपये कैश सीज किया है.

पार्क में बैठे जुआ खेल रहे थे जुआरी

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि सराय काले खां की चौकी की पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान चांदबीबी कैंप सराय काले खां पहुंची तो पुलिस ने नोटिस किया कि पार्क में बैठे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस को देखते वह लोग भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ा और जब जांच किया तो 52 प्लेइंग कार्ड और 21050 रुपये बरामद हुए.

जल्द पैसा कमाने के लिए खेल रहे थे जुआ

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके जीवन-यापन के लिए कोई काम नहीं था. जिसके वजह से वह जल्द पैसा कमाने के लिए जुआ खेलना शुरू किये. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details