नई दिल्ली: राजधानी में अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आने वाले राष्ट्राध्याक्षों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा पुख्ता रहे, इसके लिए दिल्ली में तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में दिल्लीवासियों ने बाहर घूमने जाने की योजना बना ली है. ऐसे में घूमने निकलने की तैयारी में जुट गए हैं.
मिलेगा चार दिन का अवकाश: जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक आवकाश को मंजूरी दी है. इस दौरान शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान बंद रहेंगे. वहीं सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. ऐसे में लोगों को महीने की शुरुआत में ही चार दिन का अवकाश मिल रहा है.
छुट्टी में दर्शन और भ्रमण की तैयारी: दिल्ली के कश्मीरी गेट में ऑटो पार्ट्स का काम करने वाले यश वर्मा ने बताया कि बिजनेस होने के चलते वह परिवार को कहीं दूर घुमा नहीं पाते हैं. अब तीन दिन के लिए दिल्ली बंद होने पर उन्होंने परिवार के साथ गोल्डेन टेंपल और बाघा बार्डर घूमने की योजना बनाई है. वहीं उनके साथ के अन्य व्यापारी भी अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र गौरंग कुमार ने कहा कि तीन दिन की छुट्टी के दौरान वह जयपुर या आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं.