नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से दिल्ली में शुक्रवार को प्रथम बोगनविलिया पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हो गया. प्रदर्शनी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दिल्ली के फाइव सेंस गार्डन में चलेगी. प्रदर्शनी में विभिन्न किस्मों के लाल, गुलाबी, नारंगी, सफेद, बैंगनी सहित रंग-बिरंगे बोगनविलिया पुष्पों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसमें बोगनविलिया फूलों की 3 दर्जन से अधिक प्रजातियां और 300 किस्में शामिल की गई हैं. आज पहले दिन काफी संख्या में फ्लावर लवर आए उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. खास बात यह है कि दिल्ली में पहली बार बोगनविलिया फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
दिल्ली में 14 से 16 अप्रैल तक बोगनविलिया पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन साकेत के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में किया गया है. इस प्रदर्शनी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में तीन दिवसीय बोगनविलिया पुष्प प्रदर्शनी का आगाज - Garden of Five Senses
दिल्ली में 14 से 16 अप्रैल तक बोगनविलिया पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन साकेत के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में किया गया है. शुक्रवार को इस प्रदर्शनी का आगाज हो गया. इस प्रदर्शनी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, डॉ अजय कुमार ने बताया कि दिल्ली में पहली बार इस तरह की फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां कई प्रकार के रंग बिरंगे पुष्प सजाए गए हैं. बोगनविलिया के पौधे की खास बात यह है कि यह पानी की कम खपत करता है और दिल्ली के लिए काफी फायदेमंद है. लोग इसे अपने घरों में भी लगा सकते हैं. सरकार ने इसकी पहल की है और इसे बड़े स्तर पर जगह-जगह लगाया जाएगा. वैसे भी राजधानी दिल्ली में पानी की बहुत कमी है, उस लिहाज से यह पौधा बहुत ही अच्छा है. यह प्रदर्शनी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगी.
ये भी पढ़ें:CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं