दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूटपाट और वाहन चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

अनलॉक-1 के दौरान राजधानी दिल्ली में रोजाना लूट की वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच चाणक्यपुरी पुलिस ने लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

three criminals arrested for robbery and autolifting by chanakyapuri police
वाहन चोरी और लूटपाट में गिरफ्तार किए 3 बदमाश

By

Published : Jun 10, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होने के साथ-साथ आपराधिक वारदाते भी अनलॉक हो गई हैं. ताजा मामले में लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को चाणक्यपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और चोरी की गई बाइक बरामद हुई है. इनके एक साथी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था, जबकि नाबालिग को पकड़ा था.

चाणक्यपुरी पुलिस ने वाहन चोरी और लूटपाट में गिरफ्तार किए 3 बदमाश

8 अप्रैल को शिकायत दर्ज

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, बीते 8 अप्रैल को पंकज कुमार ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि 7 अप्रैल को घर जाने के लिए वह सरदार पटेल मार्ग के समीप बस स्टॉप पर मौजूद थे. उसी दौरान तीन बदमाश वहां आए. उनमें से एक बदमाश ने उनका गला दबा दिया और दूसरे ने उनका पैर पकड़ लिया. उनके तीसरे साथी ने पंकज की जेब से एक सिंपल फोन, एक स्मार्टफोन, चार हजार रुपये एवं दस्तावेज निकाल लिए. वारदात के बाद जंगल की तरफ बदमाश फरार हो गए थे. वारदात के बाद डर की वजह से उसने यह बात किसी को नहीं बताई. अगले दिन आकर उसने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई.



छानबीन में पकड़े गए आरोपी

इस वारदात को ध्यान में रखते हुए चाणक्यपुरी एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ उगेश कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि वारदात को समीर उर्फ नानू एवं उसके साथियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया. उससे मिली जानकारी पर एक नाबालिग को पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद हो गए. उसने पुलिस को बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड किशन उर्फ बड़ा पंडाल है. वह गाजियाबाद में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूटा गया स्मार्ट फोन बरामद हो गया.



वाहन चोरी में भी थे शामिल

उसने पुलिस को बताया कि वह राम प्रकाश के साथ मिलकर बाइक चोरी भी करता था. उसकी निशानदेही पर गाजियाबाद के विजयनगर से प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की गई. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह कम कीमत पर चोरी की बाइक खरीद कर उसे आगे ऊंची कीमत पर बेच देता था. बरामद की गई बाइक उसने किशन से दो हजार रुपये में खरीदी थी. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने रामप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी से साउथ कैंपस में हुई वाहन चोरी की दो वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details